हरिद्वार, 22 मार्च 2021

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों भव्य कुंभ का आयोजन हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी है और वो है सुरक्षा की। हालांकि उत्तराखंड पुलिस और केंद्रीय बल बखूबी अपना काम कर रहे, लेकिन भीड़-भाड़ के मौके पर ज्यादा जवानों की जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है।

उत्तराखंड की ओर से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल को पत्र भेजा गया है। इस पत्र के जरिए इन राज्यों से पुलिस बल की मांग की गई है। कुंभ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि केंद्र से सुरक्षाबलों की 10 कंपनियां कम मिली हैं, जिस वजह से अन्य राज्यों से मदद मांगी जा रही है। एक अप्रैस से जब कुंभ विधिवत रूप से शुरू होगा, तो प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इतनी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और ज्यादा बलों की जरूरत हरिद्वार में है।

इस महीने के अंत से लेकर 2 मई तक पांच राज्यों में चुनावी प्रक्रिया चलेगी। जिस वजह से वहां पर बड़ी संख्या में केंद्रीय बल भेजे जा रहे हैं। इस वजह से उत्तराखंड के कोटे से 10 कंपनियों की कटौती हुई है। इसके बदले प्रदेश को अभी उत्तर प्रदेश से 10 कंपनी पीएसी, 40 रेडियो और 20 माउंटेड जीप मिल चुकी हैं। सरकार के मुताबिक शाही स्नान जैसे मौकों पर 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु सिर्फ हरिद्वार में इकट्ठा हो सकते हैं। ऐसे में उसी हिसाब से तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश से मदद मिलने के बाद राजस्थान से 2000 होमगार्ड भेजने का अनुरोध किया गया है।

कुंभ मेला सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। जिस वजह से एनएसजी के कमांडों को भी तैनात किया गया है। ये कमांडो अपने हाईटेक उपकरणों से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं। उनकी मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस के कमांडो भी मौके पर मौजूद हैं।