मुंबई, 2 मार्च 2021

पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की बढ़ी कीमतों ने जहां आम जनमानस को परेशान कर दिया है वहीं विरोधी दल लगातार इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। शिवसेना नेता और मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इग्लैंड की क्रिकेट टीम को सब कॉटिंनंट में अपनी स्ट्राइक रेट कैसे बढानी हैं जरा हमारे पेट्रोल_डीजल और LPGCylinder से सीखे। #PriceHike #महंगाई #gasprices.

उर्मिला ने मोदी सरकार पर कसा तंज

इससे पहले भी उर्मिला ने मोदी सरकार पर तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने तब ट्विटर पर लिखा था-‘अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ में लगा धागा, सिलेंडर उछल के भागा।’

विराट-सचिन के शतक के बाद अब पेट्रोल-डीजल का शतक’

केवल उर्मिला ही नहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों पर केंद्र सरकार पर हमला बोला था, उन्होंने रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ‘हमने विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर के शतक देखे हैं, लेकिन अब हम पेट्रोल-डीजल शतक देख रहे हैं।’ मालूम हो कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रु प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं कई शहरों में तेल की कीमत 100 रु प्रति लीटर के पहुंचने के करीब है।

सरकार का बयान

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि इसकी एक बड़ी वजह उन देशों की नीतिया हैं, जिन देशों के पास तेल के भंडार हैं। इन देशों ने एक ऐसा आर्टिफिशियल तरीका कीमतों पर बनाया लिया है कि दाम कम ही नहीं होते।

आज का रेट

वैसे आज पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले बीते शनिवार को डीजल की कीमत 16 पैसे तक और पेट्रोल की कीमतें 25 पैसे तक बढ़ी थी। हालांकि, दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का रेट अभी भी बहुत ज्यादा है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये और डीजल का दाम 81.47 रुपये है तो वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये और डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।