नई दिल्ली, 26जनवरी 2021
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने ट्रैक्टर रैली के दौरान एक किसान की मौत हो जाने का दावा किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि वह अब भी किसानों की मांग मान लें और कृषि कानूनों को वापस ले लें। दरअसल, सिंह ने एक असत्यापित ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट करके यह दावा किया गया है। उस ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें लगाकर दावा किया गया है कि एक किसान ने आज की ट्रैक्टर रैली के दौरान दम तोड़ दिया है।
संजय सिंह ने एशलिन मैथ्यू (Ashlin Mathew) नाम के इस ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, “अत्यन्त दुखद समाचार एक और अन्नदाता ने अपनी शहादत दी प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। अभी भी सवेरा है प्रधानमंत्री जी जिद छोड़िए इस देश के अन्नदाताओं की मांग मान लीजिये काला कृषि कानून वापस ले लीजिए।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान की मौत का यह दावा आईटीओ के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के नजदीक होने का किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वहां पर किसानों की रैली में शामिल एक ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार भी हुआ है।
गौरतलब है कि आज की प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान किसान उनके लिए पहले से निर्धारित रूट का उल्लंघन करके आईटीओ होते हुए लालकिले तक भी पहुंच गए। कुछ आंदोलनकारी किसानों ने लालकिले पर चढ़कर अपने संगठनों के झंडे भी फहरा दिए। कई जगहों पर किसानों को रोकने के दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़पें भी हुई हैं और पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े हैं और लाठीचार्ज भी करनी पड़ी है।
जबकि किसानों को शांति बनाए रखने की शर्त पर ही गणतंत्र दिवस के दिन रैली निकालने की इजाजत दी गई थी।