New delhi, 26 december, 2020
किसानों का आंदोलन 31वें दिन भी जारी है. किसान, दिल्ली के सर्द मौसम में डटे हुए हैं. सरकार लगातार किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है, मगर अबतक किसान सरकार की बात मानने के बजाय कृषि कानूनों को खत्म करने पर अड़े हैं. एक दिन पहले पीएम की किसान पंचायत के बाद आज किसान संगठन बैठक कर रहे हैं. ये बैठक सिंघु बॉर्डर हो रही है.
किसान संगठनों की बैठक शुरू
किसानों के आंदोलन का आज 31वां दिन है. एक तरफ जहां राजस्थान और हरियाणा के किसान भारी संख्या में दिल्ली कूच कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर किसानों के 40 संगठन बैठक कर रहे हैं. शुक्रवार को सरकार की तरफ से प्रस्ताव गया था जिसके बाद ये बैठक बुलाई गई थी. बैठक शुरू हो गई है.