नई दिल्ली, 30दिसंबर, 2020
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 35 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की केंद्र सरकार के साथ छठे दौर की बातचीत राजधानी के विज्ञान भवन में हुई। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि यह बैठक नतीजे के साथ खत्म होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक किसान नेताओं के साथ बैठक में केंद्र ने कहा, कृषि कानून रद्द नहीं होगा। केंद्र की तरफ से किसान नेताओं से पहले आंदोलन खत्म करने के लिए कहा गया।
वहीं चर्चा के दौरान केंद्र सरकार ने किसान नेताओं से कहा कि तीन कृषि कानूनों के बारे में किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई जा सकती है। आपको बता दें कि ये प्रस्ताव 1 दिसम्बर को हुई बैठक में भी दिया गया था जिसे किसानों ने नामंजूर कर दिया था।