बॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंक फिल्म ‘भोला’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म उनके अपोजिट बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तब्बू नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म के दोनों को-स्टार टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर अपनी फिल्म भोला का प्रमोशन करने पहु्ंचे। इस दौरान दोनों ने शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ पर जमकर मस्ती की।
अजय और तब्बू कई बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से दोनों ही सुपरस्टार लोगों का दिल जीत लेते हैं। अब एक बार फिर हिंदी सिनेमा की ये सुपरहिट जोड़ी ‘भोला’ में दिखाई देगी।