कोलकाता, 14 मार्च 2021
Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को चुनाव आयोग (Election Commission) ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि चुनाव से कुछ हफ्ते पहले राज्य के नंदीग्राम (Nandigram) की यात्रा के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गई थीं. इससे पहले रविवार को ही चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने पर कहा था कि यह हमला नहीं है, बल्कि एक हादसा है. बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रही थीं. तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके पैर में चोट पहुंची. उसके बाद उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया, वहां एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आयोग ने कहा, ‘विवेक सहाय आईपीएस, सुरक्षा निदेशक को उनके पद से हटाया जाए और तत्काल निलंबन में रखा जाए. जेड + प्रोटेक्टी की सुरक्षा के लिए निदेशक सुरक्षा के रूप में अपने प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने के लिए एक सप्ताह के भीतर उनके खिलाफ आरोप तय किए जाएं.’
आयोग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की ओर से की गई चूक के बारे में बताया गया.
आयोग ने कहा, ‘सुरक्षा को “ठीक से संभाला नहीं गया” और मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया.
ममता बनर्जी, जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, उन्हें बुलेट प्रूफ कार में यात्रा करनी थी, लेकिन वो नहीं कर रही थीं. उनकी जगह सुरक्षा इंचार्ज बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठे थे.
बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्हें 4-5 लोगों ने धक्का दिया था जब वो नंदीग्राम के दौरे पर थी. उन्होंने कहा था कि उस दौरान उनके आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था.
बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान गिर गई थीं और उनके बाएं पैर एवं कमर में चोटें आई थीं. आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उन्हें धक्का दिया था.
उधर पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के करीब चार दिन बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी पार्टी के एक रोड शो का नेतृत्व किया और कहा कि एक घायल बाघ और अधिक खतरनाक होता है. बनर्जी के साथ टीएमसी के वरिष्ठ नेता भी थे. बनर्जी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं जबकि सुरक्षाकर्मी उनके व्हीलचेयर को पकड़ कर आगे बढ़ा रहे थे. बनर्जी ‘नंदीग्राम’ दिवस के मौके पर मायो रोड से हाजरा मोड़ तक पांच किलोमीटर लंबे रोडशो में शामिल हुईं.