Relief From High Edible Oil Price Likely: महंगे खाने के तेल के दामों (Edible Oil Price) से आम लोगों को राहत मिल सकती है. देश में जल्द ही खाद्य तेलों की कीमतें कम हो सकती है. इंटरनेशनल मार्केट में खाने के तेल के दाम कम हुए, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में खाने के तेल के दामों में कमी आ सकती है.
तेल की कीमतों में आएगी गिरावट
खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा के मुताबिक विदेशी बाजारों में तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. जिसका फायदा घरेलू मार्केट में देखने को मिल सकता है. उम्मीद है कि आने वाले समय में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट आ सकती हैं.
विदेशी बाजारों में घटे दाम
हाल ही के दिनों में विदेशी बाजारों में खाद्य तेल की कीमतें कम हुई हैं. लेकिन उसके मुताबिक घरेलू बाजार में दाम कम नहीं हुए हैं. देश में सर्दी और शादियों में मांग में तेजी को देखते हुए घरेलू बाजारों में खुदरा कीमतों में राहत नहीं मिली है. लेकिन आने वाले समय में दाम कम हो सकते हैं.
घरेलू बाजार में नहीं कम हुए दाम
खुदरा और थोक बाजार में सूरजमुखी और सोयाबीन तेल आयात भाव के मुकाबले भारी अंतर से महंगे बिक रहे हैं. सूरजमुखी तेल का भाव 25 प्रतिशत ऊंचे में मिल रहा है, जबकि सोयाबीन तेल लगभग 10 प्रतिशत ऊंचा बिक रहा है. विदेशी बाजारों में सूरजमुखी तेल, सोयाबीन तेल से 35 डॉलर प्रति टन नीचे हो गया है. सूरजमुखी तेल में तेजी का कारण इसके स्थानीय उत्पादन का नहीं होना और कोटा प्रणाली की वजह से आयात पर्याप्त मात्रा में नहीं होना है. ऐसे में सप्लाई में कमी के चलते सोयाबीन तेल लगभग 10 प्रतिशत महंगा बिक रहा है.