नई दिल्ली, 24 मार्च 2021
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विरोध के बावजूद लोकसभा में द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (अमेंडमेंट) बिल, 2021 पास हो चुका है। इस बिल का विरोध तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी किया था। वहीं अब इस बिल को लेकर टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने का कहा है कि उनकी पार्टी के सांसद दिल्ली उड़कर दिल्ली आ रहे हैं ताकि दिल्ली से संबंधित मामलों में केंद्र सरकार को अधिक अधिकार प्रदान करने वाले इस बिल को संसद में पास होने से रोका जा सके।
बता दें द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (अमेंडमेंट) बिल, 2021 चूंकि लोकसभा में पास हो चुका हैं और अब बस राज्यसभा में पारित होना बाकी है। ओब्रायन के इस बयान से साफ है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस बिल का उनके सासंद राज्यसभा में विरोध करेंगे।
एलजी को और शक्तिशाली बनाने वाले इस विधेयक के पास होने से केजरीवाल सरकार को लगा झटका
ध्यान रहें द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (अमेंडमेंट) बिल के लोकसभा में पास होने से दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका लगा है। इस कानून से दिल्ली के उपराज्यपाल एलजी जो कि दिल्ली में केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हैं उनको दिल्ली में निर्वाचित सरकार की तुलना में अधिक अधिकार मिल जाएंगे। सीधे तौर पर कहें तो दिल्ली में एलजी को बॉस की शक्तियां मिल जाएगी। इस बिल को अगर राज्यसभा में मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली सरकार को हर काम के लिए उपराज्यपाल की सलाह लेनी होगी। कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राज्यसभा में कहा कि ये बिल को लाने का उद्देश्य दिल्ली में निर्वाचित सरकार का अधिकार छीनना है।
राज्यसभा सभापति को इस संबंध में ओब्रायन ने लिखा पत्र
गौरतलब है सांसद डेरेक ओब्रायन ने राज्यसभा के सभापति एम वैंकैया नायडू को इसके संबंध में एक लेटर भी लिखा गया है और उनसे आग्रह किया गया है कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव खत्म होने तक इस बिल पर चर्चा नहीं करवाई जाए।
“ये बिल लोकतंत्र के सीने में प्रहार है”
ओब्रायन ने इस बिल के संबंध में ट्वीट किया है और इस बिल को ‘लोकतंत्र, संविधान और संसद के सीने में चाकू’ बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा 5 राज्यों में चुनाव होने में केवल 2 दिन शेष हैं। इसके बावजूद टीएमसी के राज्यसभा सांसद दिल्ली उड़कर आ रहे हैं, इस बिल ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार के अधिकार छीने हैं,ये लोकतंत्र, संविधान और संसद के सीने में एक चाकू भोकने जैसा है। उन्होंने बंगाल चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह के चुनाव प्रचार पर तंज कसते हुए कहा कि ये क्रूर विडंबना है।