नई दिल्ली, 6 जून 2021
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नारायणा पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो भारत में बैठकर ब्रिटेन के लोगों को चूना लगाते थे। दिल्ली पुलिस रविवार को बताया कि नारायणा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इस कॉल सेंटर में चल रहे फर्जीवाड़े की सूचना मिलने के बाद छापा मारा गया। यहां काम करने वाले लोग ब्रिटेन में लोगों को इंटरनेट (वीओआईपी) के माध्यम से फोन करते थे और उन्हें फर्जी अधिकारी बन लाखों का चूना लगाते थे।
छापेमारी में पुलिस को इनके पास से हाई-टेक कंप्यूटर, सर्वर, इंपोर्टेड हाई-टेक ऑप्टिकल राउटर, वाई-फाई मोडेम, अवैध वीओआइपी कॉलिंग सॉफ्टवेयर और ब्रिटेन के लाखों टैक्सपेयर्स का डेटा जब्त किया। इस कार्रवाई में अब तक 21 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें फ्लोर मैनेजर, दो सुपरवाइजर और 14 एजेंट शामिल हैं। पूछताछ में यह भी पता चला की आरोपी यूके के लोगों को ठगने के लिए अवैध तकनीक का भी इस्तेमाल करते थे जो भारत में बैन है।
पुलिस उपायक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि आरोपी इंटरनेट कॉलिंग की मदद से ब्रिटेन के करदाताओं को फर्जी एचएमआरसी (हर मैजेस्टीज रेवेन्यू एंड कस्टम्स, यूनाइटेड किंगडम) अधिकारी के रूम में फोन करते थे और आयकर के ऑडिट में गड़बड़ी पता चलने का दावा कर उनसे मोटा पैसा ऐंठते थे। इसके लिए उन्होंने महंगे सॉफ्टवेयर और हाई-टेक उपकरणों का उपयोग किया। उर्विजा गोयल ने कहा कि हमें आशंका है इसका कोई साथी विदेश में भी मौजूद हैं जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय नागरिकों की जानकारी देता था। फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।