मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात में जोशीमठ भू-धंसाव की रिपोर्ट सौंपी। सीएम ने बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें जोशीमठ चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी।
दोनों केंद्रीय नेताओं ने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश दिए कि सरकार और संगठन प्रभावितों के साथ पूरी क्षमता के साथ खड़े रहे ताकि उनमें असुरक्षा का वातावरण न बने। मुख्यमंत्री ने नड्डा और शाह को अलग-अलग मुलाकातों में प्रदेश सरकार के स्तर पर जोशीमठ में कराए जा रहे कार्यों और फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने से लेकर उनके लिए अंतरिम राहत राशि का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से भूगर्भीय व अन्य अध्ययन कराए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से दिए जा रहे सहयोग के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।