नई दिल्ली, 15जनवरी 2021
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून (farm Law) का विरोध कर रहे किसानों(farmers protest) के समर्थन में कांग्रेस (Congress) आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ आज दिल्ली में राजभवन घेराव किया। राजभवन के घेराव के बाद राहुल गांधी जंतर मंतर पहुंचे।
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पार्टी सांसदों से की मुलाकात। यहीं पर कांग्रेस सांसद कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कृषि कानून देश के किसानों को खत्म करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम हमने इसे अभी नहीं रोका तो ऐसा दूसरे सेक्टर में भी होगा। नरेंद्र मोदी किसानों की इज्जत नहीं करते हैं। किसान न तो झुकेंगे और न ही डरेंगे।’
राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि केंद्र सरकार अपने ‘दो-तीन मित्रों’ को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, सरकार किसानों की सिर्फ उपेक्षा ही नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से एक सदस्य द्वारा दिए गए इस्तीफे पर राहुल गांधी ने कहा कि, माया शब्द सुना है, माया है माया पूरा का पूरा, ये मीडिया द्वारा बनाई गई माया है, और ये माया टूटने वाली है, जिस दिन ये माया टूटी उस दिन देखने क्या होता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है। किसानों के साथ खड़े होने के लिए कांग्रेस ने आज सभी पार्टी यूनिट को ‘किसान अधिकार दिवस’ (Kisan Adhikar Diwas) मनाने को कहा था। उधऱ लखनऊ में राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया है। पुलिस से नोकझोक हुई। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया ।