24 दिसंबर, 2020
coronavirus vaccine: कोरोना वायरस संकट के बीच भारत समेत दुनियाभर में कोविड-19 वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ब्रिटेन और अमेरिका में तो टीकाकरण शुरू भी कर दिया है, इसी क्रम में अब भारत में भी वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अच्छी खबर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार सभी को कोविड-19 वैक्सीन देने के लिए तैयार है, इस सिलसिले में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
दिल्ली सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी
अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम हो गई है। रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को वैक्सीन देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।’
इन्हें दिया जाएगा सबसे पहले डोज
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी की समीक्षा करने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि वैक्सीन आने के बाद हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कर्मचारियों सहित लगभग 51 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें सबसे पहले वैक्सीन का शॉट दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है और वह को-मॉर्बिडिटी (पहले से ही कोई गंभीर बीमारी) वाले हैं तो उन्हें ही कोरोना वैक्सीन पहले दी जाएगी।
दिल्ली को पहले चरण में 1.02 करोड़ खुराक की आवश्यकता
सीएम ने आगे कहा, ‘हमें दिल्ली में वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए कोविड-19 वैक्सीन के 1.02 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक दी जानी है। वर्तमान में हमारे पास 74 लाख खुराक जमा करने की क्षमता है जिसे एक सप्ताह के भीतर बढ़ाकर 1.15 करोड़ कर दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने केंद्र की प्रॉयरिटी लिस्ट के अनुसार, लाभार्थियों की पहचान कर ली है।’ सीएम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्हें SMS के जरिए बताया जाएगा कि टीकाकरण के लिए कहां पहुंचना है।