पंजाब, 6जनवरी 2021

दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। पंजाब सरकार भी शुरू से ही इस कानून के विरोध में है। अब एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने केंद्र सरकार से नए कानून को वापस लेने की मांग की है।

सीएम अमरिंदर ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि पूरे देश में किसान समुदाय एक मांग कर रहा हो और सरकार उसे नजरअंदाज करे। देश की जनता के प्रति केंद्र सरकार की जवाबदेही है। किसानों ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। ऐसे में मुझे लगता है कि केंद्र को नए कानूनों को निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को विरोध करने का पूरा अधिकार है। किसानों के साथ मेरी सहानुभूति 101 प्रतिशत है। मौजूदा वक्त में दिल्ली की सीमा पर बूढ़े और महिलाएं बैठी हैं। आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 55 किसानों की मौत हुई है, वो अपने हक के लिए जीवन का बलिदान कर रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा कि अगर किसान कानूनों को वापस लेने के लिए कह रहे हैं, तो आप कानून वापस ले सकते हैं। फिर बाद में आप किसान संगठनों से बात कर सकते हैं। अगर केंद्र सरकार चाहती है कि किसान अपने घर जाएं तो कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई कानून ऐसा तो नहीं है कि उसे छूआ (बदला) नहीं जा सकता है। उदाहरण के तौर पर आप खुद देख सकते हैं कि संविधान लागू होने के बाद से अब तक 100 से ज्यादा बार उसमें संशोधन हो चुका है।

कैप्टन अमरिंदर के मुताबिक किसानों की समस्या का समाधान पीएम मोदी को अपने मंत्रियों के साथ बैठकर खोजना चाहिए। पंजाब के हालात पर उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना मेरा कर्तव्य है और मैं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दूंगा। मैंने ऑपरेशन ब्लू स्टार, आतंकवाद का समय, सीएम की हत्या देखी है। पाकिस्तान रोजाना ड्रोन भेज रहा है, वो या तो पंजाब आते हैं या फिर कश्मीर। वो हालात से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं।