नई दिल्ली, 5जनवरी 2021
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्चुअल टॉय हैकाथॉन ‘टॉयकैथॉन 2021’ का उद्घाटन किया है। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, ‘टॉयकैथॉन की महत्ता ये है कि अगर तकनीकी छात्र इनोवेट करेंगे तो आईडिया कहां से उत्पन्न होंगे। आज सबसे अधिक खिलौनों की बिक्री 7-12 साल के बच्चों के बीच होती है। वर्तमान का हमारा मार्केट 1.5 बिलियन डॉलर का है। हमारे देश में 80 फीसदी खिलौने विदेशों से आते हैं। हमारे पास इन्हें यहां बनाने की क्षमता है।’
इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा था, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ये मानते हैं कि हमारे खिलौनों के बाजार में काफी क्षमता है और छात्र इसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मैं अपनी सहकर्मी कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ आज दोपहर 2 बजे टॉयकैथॉन, टॉय हैकाथॉन लॉन्च करने जा रहा हूं।’ आपको बता दें केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में खिलौनों की भूमिका पर जोर दे रही है ताकि छात्रों के लिए सीखने की प्रक्रिया और शिक्षण प्रक्रिया को अधिक रोचक बनाया जा सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप शिक्षा संबंधित खिलौनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए गए हैं.
इससे पहले 3 दिसंबर को पोखरियाल ने अमेजॉन इंडिया के सहयोग से टॉयकैथॉन चैलेंज 2020 लॉन्च किया था। इसे मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर पहल के साथ जोड़ा गया था। छात्रों को नए बोर्ड गेम, आउटडोर गेम्स और डिजिटल गेम्स विकसित करने के लिए आमंत्रित भी किया गया था।