नई दिल्ली, 6जनवरी 2021
देश में कोरोना वैक्सिनेशन (Covid-19 Vaccination) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से साफ किया जा चुका है कि आम लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की पूरी प्लानिंग कर ली गई है. अब खबर आ रही है 8 जनवरी को देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सिनेशन का ड्राई रन (Dry Run) किया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की अनुमति दी गई है.
पहले चरण में तीस करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है
नेशनल कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. विनोद पॉल ने कुछ दिनों पहले न्यूज़18 से बातचीत में बताया था कि कोविड टीकाकरण के लिए सरकार, इंडस्ट्री और अन्य स्टेकहोल्डर्स एक साथ मिलकर टीम की तरह काम रहे हैं. उन्होंने बताया था कि पहले फेज में देश के तीस करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है. इन्हें प्राथमिकता के आधार पर चुना गया है.
ऐसे वैक्सिनेशन प्वाइंट्स तक पहुंचेगी कोविड वैक्सीन
देश में इसके 31 बड़े स्टॉक हब होंगे. इन स्टॉक हब से सभी राज्यों के 29 हजार वैक्सिनेशन प्वाइंट्स तक वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. सरकार साफ कर चुकी है कि लोगों के टीकाकरण में आर्थिक मामलों को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.
कोरोना डेथ कम करने के लिए हाई रिस्क ग्रुप का पहले किया जाएगा टीकाकरण
डॉ. पॉल ने साफ किया था इस वक्त वैक्सिनेशन को लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स और उम्रदराज लोग प्राथमिकता में हैं. देश की पूरी जनसंख्या का टीकाकरण पहले फेज में नहीं किया जाएगा. कोरोना की वजह से कम से कम मौत हों इसी वजह से हाई रिस्क वाले लोगों को पहले वैक्सिनेशन की लिस्ट में शामिल किया गया है.