नई दिल्ली, 30 जनवरी 2021
इसी साल अप्रैल-मई में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उनका दो दिनों का दौरा है। शुक्रवार को वो मदुरै पहुंचे। शनिवार को उन्होंने मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर (Meenakshi Amman Temple) में पूजा-अर्चना की। इस बाद नड्डा ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बीजेपी, AIADMK के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
आपको बता दें कि बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच पिछले विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ा था। हाल ही में कुछ मुद्दों पर दोनों दलों के बीच मतभेद नजर आए थे, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के चेन्नई दौरे के बाद रिश्तों में गर्माहट लौटी। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके-बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला डीएमके नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से माना जा रहा है।
तमिलनाडु में हर पांच साल विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन देखने को मिलता है। लेकिन जयललिता की अगुवाई में एआईएडीएमके ने पिछली बार यह मिथक तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की थी। एआईएडीएमके गठबंधन पर तीसरी बार सत्ता में आने की चुनौती होगी। एआईएडीएमके की सबसे बड़ी नेता जयललिता और डीएमके के सबसे बड़े नेता एम करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं हैं। लिहाजा यह चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है।