नई दिल्ली, 1 जुलाई 2021
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर पांच हजार करोड़ के बस घोटाले का आरोप लगाते हुए परिवहन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि यदि वे ईमानदार हैं तो परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को तुरंत बर्खास्त करें जो बस खरीद में पांच हजार करोड़ के घोटाले के जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री आवास के बाहर शुक्रवार को भाजपा की ओर से बस घोटाले के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मेट्रो ट्रेन ने बचा रखा है नहीं तो यहां की बस व्यवस्था और बदतर होती।
आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल वास्तव में ईमानदार हैं और इस बस घोटाले में उनका हाथ नहीं है तो उन्हें घोटाला करने वाले परिवहन मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने बस घोटाले के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने घोटाले को विधानसभा में भी उठाया था, लेकिन सत्ता के मद में चूर आम आदमी पार्टी ने बहुमत के नीचे इसे दबाने का प्रयास किया था।
इस मौके पर विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओपी शर्मा, मोहन सिंह विष्ट, अनिल वाजपेयी, अजय महावर, जितेंद्र महाजन, दिनेश प्रताप सिंह, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।