वैशाली, 22 मई 2021

बिहार के वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल अंतर्गत राजापाकर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद चकसिकंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में राजपाकर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची हुई है। इस दौरान जब विधायक अस्पताल के चिकित्सक के दफ्तर में पहुंची तो उन्हें अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने अपनी कुर्सी देने से मना कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इसके बाद कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ श्याम बाबू सिंह प्रोटोकॉल का हवाला दिया। लेकिन फिर भी चिकित्सक मानने को तैयार नहीं हुए।

डॉक्टर श्याम बाबू सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई ना तो आदेश है और न ही बताया गया है, इसलिए वह अपनी कुर्सी नहीं देंगे। डॉक्टर के इतना कहते ही विधायक प्रतिमा कुमारी सन्न रह गईं। स्थिति यह हो गयी कि चिकित्सक अपनी ज़िद पर अड़े रहे और दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही और अंत अंत तक चिकित्सक ने माननीय विधायक को अपनी कुर्सी नहीं थी तब जाकर किसी ने दूसरी कुर्सी लाकर विधायक प्रतिमा कुमारी को दी फिर इसके बाद विधायक प्रतिमा कुर्सी पर बैठ सकीं।

इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने सीएम नीतीश कुमार पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कमजोर हो चुके हैं जिसके चलते अस्पताल के चिकित्सकों को भी प्रोटोकॉल के बारे में पता नहीं है। विधायक ने कहा कि जब नीतीश सरकार में जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा इस प्रकरण से समझा जा सकता है।

कांग्रेस विधायक का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें कुर्सी पर बैठने नहीं दिया। प्रोटोकॉल के बारे में न प्रशासनिक अधिकारी को, न डॉक्टर को किसी को भी जानकारी नहीं है। सीएम नीतीश कुमार कमजोर हो गए हैं। जनता का सम्मान कौन करेगा अगर वे अपने प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं?।