पटना, 20 जुलाई 2021

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) 25 जुलाई को बिहार और यूपी के सभी प्रमंडलों में फूलन देवी का शहादत दिवस मनाएगी। बिहार के बाद यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी वीआईपी उत्तर प्रदेश के 18 प्रमंडलों में उनकी 18 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करेगी। इनमें से दो दर्जन मूर्तियों का निर्माण वीआईपी प्रमुख और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी के पटना के 06, स्टैंड रोड स्थित आवास पर कराया गया है।

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति का कहना है कि 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर उत्तर प्रदेश के सभी प्रमंडल के चिह्नित जिलों वाराणसी, लखनऊ, बलिया, संतकबीरनगर, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज,  औरैया, प्रयागराज, उन्नाव, मेरठ, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद और जौनपुर में प्रतिमा स्थापित कर माल्यार्पण किया जाएगा। अगले साल यूपी के शेष जिलों में प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

वहीं मुकेश सहनी ने कहा है कि अभी 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाला है। इसके पहले ही वहां पार्टी लॉन्च हो चुकी है। हम इस बार 165 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हम उतर प्रदेश में शहादत दिवस मना रहे हैं, जिसमें यूपी के हर प्रमंडल में अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम किया जा रहा है। मैं खुद 25 जुलाई को बनारस के कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगा और इसी तरह से पूरे देश भर में फूलन देवी के सपनों को साकार करने के लिए समाज को जोड़ने का काम करुंगा।