पटना, 5 जुलाई 2021

बिहार की राजधानी पटना में पार्टी कार्यालय पर राजद का 25वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन में राबड़ी देवी, मीसा भारती और लालू प्रसाद यादव दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान राजद जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पटना में राजद नेताओं ने कार्यक्रम से पहले रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दकी, श्याम रजक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राजद सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में पार्टी की स्थापना की। आज स्थापना दिवस जयंती मौके पर सभी को बधाई देता हूं। जल्द ही आप सभी के बीच आऊंगा और संबोधित करूंगा। लालू प्रसाद ने इस खास मौके पर स्वर्गीय रामविलास पासवान को भी याद किया। लालू ने कहा कि रामविलास पासवान हमारे साथ मंत्री भी रहे हैं। उनके नहीं रहने से मैं काफी आहत हूं। उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

बता दें कि राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अभी तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे हैं। पार्टी ने इस खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिछले 25 वर्षों के संघर्ष को दिखाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई है।

लालू प्रसाद ने करीब साढ़े तीन साल बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने संक्षिप्त संबोधन दिया। बता दें कि लालू यादव का मुख्य भाषण दोपहर एक बजे के बाद होगा। लालू से पहले तेजस्‍वी यादव और अन्‍य पार्टी नेता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।