पटना, 13 मार्च 2021
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में शराब बरामदगी की घटना के बाद विपक्ष के निशाने पर आए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय शनिवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरा दूध का व्यापार है, मैं आज भी दूध बेचता हूं। उन्होंने कहा कि अगर उनका भाई दोषी है तो वह जेल जाएगा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने कहा कि उनका घर अहियापुर थाना क्षेत्र में है जबकि जहां से शराब बरामद हुई थी वह बोचहा थाना क्षेत्र में है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस जमीन पर स्कूल है, वह जमीन उनके भाई ने खरीदी है। उन्होंने कहा कि पुश्तैनी जमीन का 2012 में ही रजिस्टर्ड बंटवारा हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर स्कूल है उसे उनके भाई ने 2014 में अपनी कमाई से खरीदा है।
उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी मामले में उनके भाई हंसरलाल राय सहित 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दर्ज प्राथमिकी में भी स्पष्ट कहा गया है कि जिस जमीन पर शराब बरामद हुई है वह हंसलाल राय की है।
उन्होंने कहा , “इसके बाद मैं कहां से दोषी हूं। न मेरी स्कूल, न मेरी जमीन।”
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शराब बेचता है, उसके भाई को बगल में बैठाकर तेजस्वी यादव प्रेस कांफ्रेंस करते हैं, तो कौन शराब बेचने वालों को संरक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी के बाद जो वहां कार और बाइक बरामद की गई है वह अमरेंद्र कुशवाहा की है।
मंत्री ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग गिरफ्तार हुए हैं वे महागठबंधन से जुड़े हुए हैं।
राय ने सवालिया लहजे में कहा, “तेजस्वी यादव जिनके पिता लालू प्रसाद चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता हैं क्या वे इस्तीफा देंगे। तेजस्वी यादव पर कोई मामला दर्ज होगा तो क्या उनके भाई तेजप्रताप यादव इस्तीफा देंगे?”
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की बड़ी से बड़ी एजेंसी से जांच करवाई जाए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
उन्होंने कहा कि वे आज भी दूध बेचते हैं। उनका पुश्तैनी धंधा दूध बेचने का है न कि जहर बेचने का।
उल्लेखनीय है कि रामसूरत राय के भाई के स्कूल में शराब बरामदगी के बाद विपक्ष राय को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है।