पटना, 23 फरवरी 2021
बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी में सेंध लगनी शुरू हो गई है। नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं। सोमवार को एलजेपी की इकलौती एमएलसी नूतन सिंह भी पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया। नूतन ने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी का दामन थामने के बाद नूतन सिंह ने कहा कि मेरे पति बीजेपी में हैं इसलिए मैंने एलजेपी को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है। ऐसा इसलिए कि हम साथ में मिलकर काम कर सकें। आपको बता दें कि नूतन सिंह के पति नीरज कुमार सिंह बबलू इस समय नीतीश सरकार में भाजपा के कोटे से वन पर्यावरण मंत्री हैं।