बंगाल: थम नहीं रही हिंसा, कार्यकर्ता की हत्या के बाद सड़कों पर बीजेपी

282

नई दिल्ली,23 दिसंबर 2020,अपडेटेड 4:25 PM IST

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता सडकों पर नजर आए. कल दोपहर उत्तरी चौबीस परगना के मध्यग्राम इलाके में अशोक सरदार नामक एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजरहाट के नारायणपुर थाने पर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक जत्थे ने मध्यग्राम में भी प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी के सीनियर नेता स्वपन दास गुप्ता भी शामिल हुए.