कोलकाता, 15जनवरी 2021
इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिस वजह से वहां पर जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है। हाल ही में राज्य के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी में चल गए थे। इसके बाद से दिन-ब-दिन टीएमसी और ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पांच विधायकों और एक सांसद की बगावत के बाद अब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय भी पार्टी से नाराज नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट की थी, जिसके बाद से बंगाल के सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है।
वैसे तो ये पोस्ट शताब्दी रॉय फैन्स पेज पर की गई थी, लेकिन अब सांसद ने खुद सामने आकर इस मामले में चुप्पी तोड़ी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शताब्दी रॉय (Satabdi Roy) ने कहा कि मैं टीएमसी में बहुत कुछ झेल रही हूं। जो फेसबुक पर पोस्ट वायरल हो रही है वो वास्तविक है। उन्होंने खुद उस पोस्ट को लिखा है। उन्होंने आगे कहा कि वो शनिवार को दिल्ली जा रही हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगी। वो एक सांसद हैं और इस वजह से कभी भी दिल्ली जा सकती हैं।
शताब्दी रॉय ने लिखा कि मेरा अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ एक करीबी और निरंतर संबंध है, लेकिन हाल ही में कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं कई पार्टी कार्यक्रमों से क्यों गायब रहती हूं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं सभी कार्यक्रमों में शामिल होना चाहती हूं, क्योंकि मुझे जनता के बीच रहना पसंद है। मुझे कई कार्यक्रमों के बारे में पता ही नहीं होता है, तो मैं कैसे वहां पर उपस्थित हूं। मेरे ही निर्वाचन क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में मुझे जानकारी नहीं होना दुख की बात है। उन्होंने आगे लिखा कि आप सभी 2009 से मेरा समर्थन कर रहे हैं, उम्मीद है कि आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। मुझे सांसद बनाने के बाद ही नहीं, बल्कि हमेशा अपार प्यार मिला है। बंगाल के लोगों से शताब्दी रॉय हमेशा जुड़ी रहेगी। अगर मैं कोई फैसला लेती हूं तो आपको 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे बता दूंगी।