वेस्ट बंगाल, 13 फरवरी 2021

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिस वजह से वहां पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्ताधारी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया, जिस वजह से टीएमसी जगह-जगह रोड शो और रैली कर शक्ति प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस बार बंगाल का चुनाव काफी खास होने वाला है। एक ओर बीजेपी हाईकमान ने राज्य में मोर्चा संभाल लिया है, तो दूसरी ओर ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक के साथ फिर से कुर्सी पाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी शनिवार को दक्षिण कोलकाता के सोनारपुर में एक बड़े रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सोचते हैं कि वो वोट खरीद सकते हैं, लेकिन वो गलत हैं। बंगाल की जनता पैसों से नहीं ‘जोड़ा फूल’ (टीएमसी का चिन्ह) देखकर वोट देती है। उन्होंने आगे कहा कि ये उन बाहरी लोगों को मिटाने की लड़ाई है जो अपनी संस्कृति को हम पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि मेरा गला कट जाने के बाद भी मैं जय बंगला और जय ममता बनर्जी बोलता रहूंगा। कुछ भी हो जाए लेकिन ममता बनर्जी दिल्ली के आगे अपना सिर नहीं झुकाएंगी। आपको बता दें कि टीएमसी में अभिषेक बनर्जी की सक्रियता काफी बढ़ रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अभिषेक की वजह से शुभेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी जैसे नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया।

बीजेपी नेताओं को बताया बाहरी

वहीं साउथ 24 परगना में रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैं बीजेपी को एक महीने का टाइम देता हूं। पूरे देश के लोगों को लाकर इस ग्राउंड में अपनी ताकत दिखा दो, लेकिन मैं चैलेंज देता हूं कि टीएमसी 250 सीटें जीतेगी। इसके अलावा उन्होंने दिलीप घोष, अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी बताया।