नई दिल्ली, 4 फरवरी 2021

हाल ही में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के एक फर्जी वीडियो(Fake video) को शेयर किया था। अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से शिकायत करवाई है। इससे पहले पार्टी ने बयान जारी कर इस फेक वीडियो को लेकर संबित पात्रा पर निशाना साधा था।

पार्टी की ओर से बुधवार को बयान जारी कर कहा कि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली पुलिस में भाजपा और उसके नेता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का कहना है कि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश की है। आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर संबित पात्रा पर एक्शन लेने को कहा है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में किसान कानून के पक्ष में गिनाए जा रहे फायदों को फैक्ट और तर्क से खारिज किया था। उस इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर संबित पात्रा ने एक क्लिप को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जिसमें अरविंद केजरीवाल कृषि कानूनों की तारीफ कर रहे हैं। जबकि अरविंद केजरीवाल उसे वीडियो में कानून के खिलाफ बोल रहे थे।

इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, बीजेपी को मालूम है कि आज देश की जनता केवल केजरीवाल की बात पर विश्वास कर सकती है। इसलिए बीजेपी ने कृषि कानूनों पर फर्जी डॉक्टर्ड वीडियो जारी किया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी। आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता है, जिसका लाभ उठाने के लिए बीजेपी ने उनके इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर ट्वीट किया है।