सूरत, 26 फरवरी 2021

सूरत महानगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिली सफलता पर उसके कार्यकर्ता और नेता जश्न मना रहे हैं। आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ​केजरीवाल भी सूरत आए हैं। यहां केजरीवाल ने आप-समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ”चुनाव परिणाम आने के बाद पिछले कुछ दिनों से मैं भाजपा और कांग्रेस के बयान सुन रहा हूं। आप की एंट्री से वे भौचक रह गए, थोड़ा डर गए। हम जानते हैं वे हमसे या ‘आप’ से नहीं डरते हैं। वे उन लोगों से डरे हुए हैं, जिन्होंने आपको वोट दिया है।”

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सूरत पहुंचकर अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित नगरसेवकों के साथ-साथ स्वयं-सेवकों से भी मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि, ‘पिछले 25 साल से बीजेपी यहां कैसे शासन कर रही है? ऐसा नहीं है कि वो बहुत अच्छा (काम) कर रहे हैं। बहुत सारे मुद्दे हैं।’

केजरीवाल बोले- ”देश भर के राज्यों में अलग-अलग दल सत्ता में आते हैं, लेकिन सूरत में आप के नवनिर्वाचित नगरसेवक जनसेवा करने आए हैं। भाजपा सत्ता में आती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अन्य दलों को नियंत्रित कर रखा है। उन्हें कोई कुछ बताने वाला नहीं है, तो वे जो चाहे कर रहे हैं। पहली बार जब कोई उन्हें आंख दिखाने के लिए देखने आया, तो लोगों ने आपको सम्मान दिया।” केजरीवाल ने यह बात आप के नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते वक्त कही।

रोड शो होगा

आप के नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करने के अलावा यहां रोड-शो आयोजित किया जा रहा है। केजरीवाल सूरत के कई इलाकों में यह रोड शो करेंगे।