ओडिशा,  29दिसंबर, 2020

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओडिशा दौरे के बाद भारतीय जनता पार्टी को राज्य में एक बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, रविवार को बीजेपी के 800 कार्यकर्ताओं ने बीजू जनता दल का दामन थाम लिया। हैरानी वाली बात ये है कि इन सभी कार्यकर्ताओं ने धेनकनल नगर निगम के पूर्व चेयरमन सुधांशु डालेई की अगुवाई में बीजेडी जॉइन की है। सुधांशु डालेई को धर्मेंद्र प्रधान को कट्टर समर्थक माना जाता था।

धर्मेंद्र प्रधान की बैठक के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

ओडिशा में बीजेपी को ये झटका बीजेपी को तब लगा है, जब एक दिन पहले ही बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार पर किसानों के फंड का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था। धर्मेद्र प्रधान ने पटनायक सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा आवंटित फंड्स के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

धर्मेंद्र प्रधान के कट्टर समर्थक ने छोड़ा साथ

आपको बता दें कि बीजेपी छोड़ने वाले धेनकल नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सुधांशु 16 साल से बीजेपी में थे और 15 साल से धर्मेंद्र प्रधान के कट्टर समर्थक माने जाते रहे। पिछले सत्र में धेनकनल से नगर निगम के चेयरमैन चुने गए थे। पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने अपने नेताओं पर सीनियर लीडरों की अनदेखी का आरोप लगाया था और पार्टी के जिले की ईकाई पर परिवारवादी राजनीति का भी आरोप लगाया।

मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक की मौजूदगी में थामा पार्टी का हाथ